विश्व पर्यावरण दिवस पर हरिद्वार से नवनिर्वाचित सांसद त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने किया वृक्षारोपण
देहरादून। हरिद्वार से नवनिर्वाचित सांसद पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विश्व पर्यावरण दिवस पर डिफेंस कालोनी में वृक्षारोपण किया। उन्होंने यहां औषधीय और फलदार पौधे रोपित किया। उन्होंने कहा वृक्षारोपण के साथ-साथ पौघों की देखभाल और सिंचाई भी करते रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पौधे हैं तो ही पानी है। कहा पर्यावरण में असंतुलन से मानव जीवन खतरे में है। संतुलन के लिए अधिक से अधिक हरियाली हो, इसके लिए वृक्षारोपण और उनकी देखभाल जरूरी है।
उन्होंने देहरादून के मौसम में आये बड़े बदलाव पर चिंता जाहिर की। उन्होंने कहा कि देहरादून ने तापमान में पिछले 150 सालों को रिकार्ड तोड़ दिया है। पहले देहरादून का तापमान इतना नहीं होता था। जैसे ही यहां तापमान 38-39 डिग्री तक पहुंचता था बारिश हो जाया करती थी।
इस दौरान उन्होंने हरिद्वार से निर्वाचित होने पर केन्द्रीय नेतृत्व, संगठन कार्यकर्ताओं और जनता को धन्यवाद दिया। एनडीए गठबंधन की घटी सीटों पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि इसका रिव्यू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष के फैलाये अफवाहों से हरिद्वार में 4 प्रतिशत मतदान भाजपा से शिफ्ट हुआ है।
What's Your Reaction?