ठंड से बचने को रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी, देहरादून द्वारा चलाया गया शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम

देहरादून। उत्तराखंड में वर्तमान समय में शीतलहर अपने चरम पर है। रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी, देहरादून द्वारा ग़रीब बच्चों को शीतलहर और ठंड के प्रकोप से बचने के लिए ‘आहत को राहत ’ कार्यक्रम के अंतर्गत विगत वर्षों की भाँति इस वर्ष भी शीतकालीन वस्त्र वितरण कार्यक्रम-2025 चलाया जा रहा है।
कार्यक्रम के संयोजक श्री दीपक बहुगुणा कहा कि रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी, देहरादून शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक सरोकारों के लिए कटिबद्ध है। वर्तमान समय में समाज जिस गति से आगे बढ़ रहा है यह आवश्यक हो जाता ही की समाज में वंचित वर्ग के बच्चे भी समाज के साथ ताल से ताल मिलाकर आगे बढ़़े। इसलिए कड़ाके की ठंड से बचने के लिए विभिन विद्यालयों में वस्त्र विवरण कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिंधवाल गांव, विकासखंड रायपुर, जनपद देहरादून वृहस्पतिवार को समाज में आर्थिक रूप से पिछड़े छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्रों का वितरण किया गया ।
रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के सचिव श्री शक्ति सिंह बर्तवाल ने कहा कि संस्था सामाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका में है और प्रत्येक वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करती रहती है और आगे भी करती रहेगी। श्री बर्तवाल ने कहा कि संस्था समाज की प्रगति और छात्रों में नैतिक मूल्य विकसित करने के लिए प्रयासरत है। बच्चे भविष्य के कर्णधार और सूत्रधार है बच्चों के नैतिक मूल्य आने वाले भविष्य का निर्माण करेंगे।
विद्यालय के प्रधानाचार्य ने संस्था की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए विद्यालय के छात्र-छात्राओं को ऊनी वस्त्रों के वितरण हेतु धन्यवाद ज्ञापन किया और छात्र-छात्रों को इस प्रकार की गतिविधियों से प्रेरणा लेने और समाज को देने की प्रवृति विकसित करने का प्रण लेने को प्रेरित किया। इस अवसर पर रिपब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी की पूरी टीम सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






