उत्तरकाशीः मोरी ब्लाक में ‘संपूर्णता अभियान’ का शुभारम्भ

Jul 5, 2024 - 09:00
 0  137
उत्तरकाशीः मोरी ब्लाक में ‘संपूर्णता अभियान’ का शुभारम्भ


उत्तरकाशी। आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के तहत मोरी में ‘संपूर्णता अभियान‘ शुरू किया गया है। तीन महीने के इस अभियान के दौरान विकास खंड मोरी को छः प्रमुख संकेतकों में निर्धारित लक्ष्यों से पूरी तरह से संतृप्त किया जाएगा। 


जिले के मोरी विकास खंड को देशभर के 500 ब्लाकों के साथ आकांक्षी विकास खंड कार्यक्रम के लिए चुना गया है। जिसके तहत स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं संबद्ध सेवाएँ, बुनियादी ढांचे व सामाजिक विकास के तय संकेतकों की कसौटी पर आकांक्षी विकास खंड को सरकारी सेवाओं से पूरी तरह से संतृप्त करने की मुहिम चल रही है। 


इसी सिलसिले में गुरूवार से शुरू हुए तीन महीने के संपूर्णता अभियान के दौरान आकांक्षी ब्लाकों को छः प्रमुख संकेतकों पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया जाएगा। 


ब्लॉक सभागार मोरी में आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख मोरी बचन सिंह पंवार ने संपूर्णता अभियान की शुरूआत की। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी जय किशन ने आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम और विभागों के द्वारा किए गए प्रयासों की जानकारी दी। 
प्रसवपूर्व देखभाल के मामले में मोरी में अभी तक 99 प्रतिशत उपलब्धि हासिल हो गई है और सितंबर तक सौ फीसदी के स्तर को प्राप्त कर लिया जाएगा। अन्य सूचकांको पर भी ब्लॉक का अभी तक का प्रदर्शन अच्छा रहा है, जिसके आधार पर  अभियान के तय लक्ष्यों को सौ प्रतिशत हासिल होने का पूरा विश्वास है।

आकांक्षी ब्लॉक कार्यक्रम के क्रियान्वयन में मोरी ब्लॉक देशभर के पांच सौ ब्लॉकों के बीच अभी तक 49वें स्थान पर है। इस रैंक और बेहतर करने के लिए जिले व ब्लॉक स्तर पर सभी विभागों, अधिकारियों व कर्मचारियों तथा जन प्रतिनिधियों, आशा व आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियों सहित ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं तथा स्वयं सहायता समूहों के द्वारा पूरी तरह से प्रतिबद्ध होकर अपने प्रयासों को और तेज करने का संकल्प व्यक्त किया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow