उत्तराखण्डः पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अफसरों का तबादला

Nov 28, 2024 - 07:09
 0  1.3k
उत्तराखण्डः पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अफसरों का तबादला


देहरादून। शासन ने बुधवार देर शाम पांच आईपीएस और 14 पीपीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए। सरिता डोबाल को उत्तरकाशी में एसपी की जिम्मेदारी दी गई। दून के एसपी देहात लोकजीत सिंह को एसपी क्राइम और यातायात हरिद्वार का जिम्मा दिया गया है। दून में उनकी जिम्मेदारी एएसपी जया बलूनी संभालेंगी। इस संबंध में गृह सचिव शैलेश बगौली की ओर से आदेश जारी किए गए हैं।


हाल ही में विजिलेंस से ट्रांसफर कर बाध्य प्रतीक्षा में रखे गए एसएसपी धीरेन्द्र गुंज्याल को एआईजी जेल बनाया गया है। एसपी यशवंत सिह से एआईजी जेल की जिम्मेदारी हटाई गई है। उनके पास सिर्फ एसपी सीआईडी का जिम्मा रहेगा। एसपी उत्तरकाशी अमित श्रीवास्तव को अब पुलिस मुख्यालय में तैनाती दी गई है। सरिता डोबाल से एसपी रेलवे का चार्ज हटाया गया है।


उधर, पीपीएस अफसरों में एएसपी हरबंस सिंह को नैनीताल से एएसपी, अल्मोड़ा, एएसपी शेखर चन्द्र सुयाल को पीटीसी से एएसपी देहात हरिद्वार, पंकज गैरोला को एएसपी यातायात हरिद्वार एएसपी सिटी हरिद्वार, स्वतंत्र कुमार को एएसपी सिटी हरिद्वार 31वीं वाहिनी पीएसी रुद्रपुर का चार्ज दिया गया है। एएसपी स्वप्न किशोर सिंह को एसडीआरएफ, मिथिलेश सिंह को एसडीआरएफ से एएसपी विजिलेंस दून सेक्टर, चन्द्रमोहन सिंह को एसटीएफ से एएसपी कोटद्वार, मनोज कत्याल एएसपी यूएसनगर से पीटीसी नरेन्द्र नगर, यूएस नेगी पीएसी रूद्रपर से एएसपी यूएसनगर, राजन सिह आईआबी द्वितीय से पुलिस मुख्यालय और चन्द्रशेखर अंथवाल को एएसपी मुख्यालय से उप सेनानायक आईआरबी द्वितीय बनाया गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow