दर्दनाक हादसाः आल्टो कार के खाई में गिरने से दो की मौत, दो घायल

Mar 15, 2025 - 16:50
 0  146
दर्दनाक हादसाः आल्टो कार के खाई में गिरने से दो की मौत, दो घायल

देहरादून। होली मनाकर घर लौटते वक्त एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। देहरादून जिले में एक कार के गहरी खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए।
एसडीआरएफ और पुलिस टीम की ओर से घायलों को रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया है। यह दर्दनाक रोड एक्सीडेंट देहरादून जिले के चकराता विकासखंड के लोखंडी के पास हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना चकराता के माध्यम से एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि लोखंडी के पास बुंदेल रोड पर एक ऑल्टो कार खाई में गिर गई है,जिसमें रेस्क्यू हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।

उक्त सूचना पर पोस्ट चकराता से एसडीआरएफ टीम मुख्य आरक्षी राजेश कुमार के नेतृत्व में आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। कार (न्ज्ञ16थ्8124 ऑल्टो) चकराता क्षेत्रांतर्गत लोखंडी के पास अनियंत्रित होकर लगभग 900 मीटर गहरी खाई मे गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

कार में चार यात्री सवार थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर खाई में उतरकर जिला पुलिस के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। टीम द्वारा कार में सवार दो लोगों को घायल अवस्था में खाई से निकाला गया।


एंबुलेंस की मदद से दोनों घायलों को नजदीकि अस्पताल में भर्ती कराया है। कार के खाई में गिरने से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। टीम द्वारा दोनों व्यक्तियों के शव खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक लाकर आवश्यक कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow