विजेता ट्रॉफी हर्ष ध्वनि के साथ प्राचार्य को भेंट की
नरेन्द्रनगर। उच्च वर्ग की झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के बाद विजेता ट्रॉफी को सांस्कृतिक समिति धर्मानंद उनियाल राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर ने कॉलेज प्राचार्य प्रोफेसर राजेश कुमार उभान को सुपुर्द किया।
बताते चलें कि उत्तराखंड के प्रसिद्ध 48 में सिद्ध पीठ मां श्री कुंजापुरी पर्यटन एवं विकास मेले में जिले भर के स्कूलों ने शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन और मेले की उद्घाटन में झांकियो का प्रदर्शन किया था। इस अवसर पर सुबे के कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, क्षेत्रीय प्रतिनिधि तथा जिले भर के उच्च अधिकारियों के साथ विशाल जन समुदाय झांकियों के अवलोकन का साक्षी बने रहे।
प्राचार्य प्रोफेसर उभान ने सांस्कृतिक समिति के अथक प्रयासों की सराहना करते हुए संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को उच्च वर्ग झांकी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए बधाई दी है।
हर्ष ध्वनि के साथ विजेता ट्राफी भेंट करने वालों में सांस्कृतिक समिति की डॉ आराधना सक्सैना,डॉ संजय मेहर, डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ,डॉ ज्योति शैली, डॉ जितेंद्र नौटियाल, लक्ष्मी कठैत, मुनेंद्र कश्यप, विशाल त्यागी, अजय आदि प्रमुख तौर पर शामिल रहे यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।
What's Your Reaction?