श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के छात्रों ने देखा पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क

देहरादून। श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं कॉमर्स स्टडीज के एमबीए के छात्र-छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण के तहत पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क देखा और उद्योग की बारीकियों को समझा।
बृहस्पतिवार को एसजीआरआर विश्वविद्यालय के एमबीए के छात्र-छात्राएं हरिद्वार स्थित पतंजलि फूड एवं हर्बल पार्क पहुंचे। यहां उन्होंने विशेषज्ञों से उद्योग संबंधी जानकारी प्राप्त की। साथ ही उद्योग से संबंधित नियमों एवं इनको संचालित करने संबंधी आवश्यक्ताओं के बारे में जाना।
इस भ्रमण से छात्रों को कक्षाओं में पढाए जाने वाले किताबी ज्ञान के साथ व्यावसायिक अनुभव भी प्राप्त हुआ। इससे न केवल विद्यार्थियों की शंकाओं का समाधान हुआ बल्कि उन्हें उद्योग को संचालित करने संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी भी प्राप्त हुई। छात्र-छात्राओं ने बताया कि उन्हें इस शैक्षणिक भ्रमण से काफी कुछ नया सीखने को मिला। साथ गए फैकल्टी मेंबरों डॉ. मोनिका बंगारी, डॉ. ऐश्वर्या प्रताप एवं डॉ. कनिका रावत ने बताया कि भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओं को विशेषज्ञों से भी मिलने का मौका मिला जिससे छात्रों ने बहुत कुछ सीखा। छात्रों को उद्योग जगत में कुछ नया करने की भी प्रेरणा मिली। स्कूल की डीन प्रो. सोनिया गंभीर ने कहा कि उनकी कोशिश है कि छात्रों को क्लास रूम ज्ञान के साथ-साथ शैक्षणिक भ्रमण के जरिये प्रैक्टिकल अनुभव भी दिया जाए ताकि छात्र-छात्राएं हर कदम पर बेहतर कर सकें।
What's Your Reaction?






