रेनबो एमडी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

Apr 1, 2025 - 18:20
 0  92
रेनबो एमडी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव
रेनबो एमडी पब्लिक स्कूल ने मनाया वार्षिकोत्सव

देहरादून। रेनबो एमडी पब्लिक स्कूल, देहरादून का शनिवार को वार्षिकोत्सव माजरा स्थिति निजी होटल में मनाया गया। स्कूल में नन्हें-मुन्हें बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान मेरा गांव मेरा देश फाउण्डेशन की ओर से बच्चों को निःशुल्क शिक्षण सामग्री भी वितरित की गई।

कार्यक्रम को शुभारम्भ मुख्य अतिथि पदमश्री माधुरी बर्थवाल एवं भूपेन्द्र कुमार सिंह संजय ने दीप प्रज्ववलित कर किया। इसके बाद स्कूली बच्चों ने सरस्वती वंदना की। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथियों ने स्कूल प्रबंधन के प्रयासों की सराहना की। 
इस दौरान स्कूल की प्रधानाचार्य हेमा मारा ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। स्कूल के निदेशक जितेन्द्र मारा ने कहा कि उनका स्कूल जरूरतमंद बच्चोें को निःशुल्क शिक्षा देगा।

वार्षिकोत्सव में डॉ दर्शनी प्रिय, मेरा गांव मेरा देश फाउण्डेशन के अध्यक्ष संजय कुमार, मानवाधिकार प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सचिन जैन, हरीश गुलाटी, मंजू सिंह, विजेन्द्र सिंह, एमडी पब्लिक स्कूल के चेयरमैन उदयवीर सिंह बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow