पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान

Apr 14, 2025 - 17:40
 0  4
पिकअप वाहन हुआ दुर्घटनाग्रस्त, एसडीआरएफ ने चलाया रेस्क्यू अभियान


उत्तरकाशी। यमुनोत्री हाईवे पर अचानक एक वाहन दुघर्टनाग्रस्त होकर यमुना नदी में समा गई। इसमें सवार तीन लोगों की मृत्यु हो गई। सूचना के बाद घटना स्थल पर पहुंची एसडीआरएफ, नौगाँव और डामटा की पुलिस ने वाहन से छिटक कर खाई में पड़े शवों को रेस्कयू करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगाँव भेज दिया। उक्त वाहन संख्या (HP- 17 G- 0319) में कुल तीन लोग सवार बताए जा रहे हैं,जिनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई है। पुलिस,एसडीआरएफ द्वारा रेस्क्यू किया जा रहा है।

सोमवार सुबह सात बजे पिकअप वाहन विकास नगर से परचून का सामान ले कर मोरी के लिए चला था, जो चामी के समीप अनियंत्रित हो कर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे सवार वाहन चालक नौसाद पुत्र नूर मोहमद उम्र 25, परवीन जैन पुत्र चमन लाल उम्र 45, अजय शाह पुत्र  बरगी नाथ उम्र 30 वर्ष की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। तीनो लोग जीवन गढ़ विकासनगर के रहने वाले थे। थानाध्यक्ष पुरोला मोहन सिंह कठैत ने बताया कि तीनो लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हुई है। परिजनों को सूचना के बाद शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगाँव भेजा गया है।


एसडीआरएफ टीम द्वारा तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहन से तीनों व्यक्तियों के शवो को स्ट्रेचर के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाया गया तथा अग्रिम कार्यवाही हेतु जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।


मृतकों का नाम

1.-नौशाद पुत्र नूर मोहम्मद, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।
2.- प्रवीण जैन पुत्र चमन लाल, निवासी जीवनगढ थाना विकासनगर देहरादून।।
3.- अजय शाह पुत्र बरगी नाथ, निवासी चौबेया थाना सासाराम जिला रोहतास बिहार। हाल पता- जीवनगढ़ थाना विकास नगर देहरादून।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow