एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
एचआईवी एड्स के प्रति लोगों को किया गया जागरूक
ऋषिकेश। पब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी द्वारा शनिवार को ऋषिकेश में एचआईवी एड्स के संक्रमण से बचाव हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पब्लिक फाउंडेशन सोसाइटी के प्रोजेक्ट इन्वेस्टिगेटर दीपक बहुगुणा ने उपस्थित लोगों को एड्स के प्रति फैली भ्रांतियों को जागरूक किया।
उन्होंने कहा कि एड्स के प्रति स्वयं को जागरूक होने के साथ-साथ समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करने की जरूरत है। एड्स एक लाइलाज बीमारी है और जागरूकता ही इसका इलाज है। उन्होंने बताया कि इस बीमारी की स्थिति कितनी भयावह है इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विश्व में लगभग चार करोड़ लोग एचआईवी से संक्रमित है। एड्स बिना जांच किए ब्लड ट्रांसफर, नशीली दवाओं का सेवन, एचआईवी संक्रमित सिरिंज व सूई का दूसरे के द्वारा प्रयोग, एक से अधिक लोगों से यौन संबंध रखने से फैलता है।
इस दौरान संस्था के फील्ड सर्वेयर सिद्धार्थ ने बताया कि एड्स को प्रति लोगों में तरह-तरह की भ्रांतियां है। उन्होंने कहा कि छूने या बात करने से नहीं फैलता है।
What's Your Reaction?