नव निर्वाचित विधायक का रुद्रप्रयाग पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव जीतकर शपथग्रहण के बाद पहली बार गृह जनपद पहुंचने पर विधायक आशा नौटियाल का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। ढोल नगाडो और अतिशबाजी के साथ फूल मालायें पहनाई गई। नव निर्वाचित विधायक आशा नौटियाल ने कहा की केदारनाथ की जनता की सेवा के लिए जितना भी समय उन्हें मिला वे जनता की आकांक्षाओं पर खरा उतरेंगी।
उन्होंने कहा केदारनाथ विधानसभा में जब शैला रानी के दिवंगत होने पर मुख्यमंत्री ने स्वयं यहाँ विधायक की जिम्मेदारी सम्भाली थी और करोड़ों रूपयों की घोषणाएं की हैं उन घोषणाओं को जमीन पर उतारने की प्राथमिकता रहेगी। वहीं केदारनाथ यात्रा को लेकर भी कहा कि सभी होटल,ढाबे,घोडे खच्चर संचालकों और डंडी कंडी पालकी संचालको के साथ बैठक कर उनके सुझाव लिए जायेंगे सभी को साथ में लेकर यात्रा का संचालन किया जायेगा। भाजपा जिलाध्यक्ष महावीर पंवार ने कहा नव निर्वाचित विधायिक आशा नौटियाल के स्वागत के लिए सभी कार्यकर्ता उत्सुक थे। आज उनके जनपद आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। उन्होंने ने केदारनाथ की जनता और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
What's Your Reaction?