अवैध पटाखा गोदाम सीज, गोदाम संचालक पर मुकदमा दर्ज

Oct 24, 2024 - 08:12
 0  304
अवैध पटाखा गोदाम सीज, गोदाम संचालक पर मुकदमा दर्ज


जिलाधिकारी सविन बंसल के निर्देशन पर हुई, आज देहरादून शहर में बड़ी कार्रवाई।
देहरादून। जिला प्रशासन ने एक कंम्प्लेक्स पर अवैध रूप से संचालित पटाखे का गोदाम सीज किया है। डीएम सविन बंसल ने कहा कि त्यौहारी सीजन पर किसी भी प्रकार की अनियमितता को बक्सा नहीं जाएगा। उन्होने कहा कि जनमानस की सुरक्षा पहली प्राथमिकता है।  जिला प्रशासन की टीम नियमित गश्त करते रहेंगे। इस कार्रवाई में जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग शामिल की टीम शामिल रही।

जानकारी के मुताबिक जिलाधिकारी सविन बंसल को शहर के कुछ स्थानों पर अवैध रूप से पटाखे का स्टोरेज एवं विक्रय करने की शिकायत प्राप्त हुई। इस पर उन्होंने सख्त रुख अपनाते हुए नगर मजिस्ट्रेट को टीम के साथ गश्त करने के कड़े निर्देश दिए।

बुधवार को आईएसबीटी के समीप एमडीडीए के सामने आनंद फायर वकर्स के गोदाम पर छापेमारी अभियान चलाते हुए, अवैध रूप से संचालन एवं अनियमितता पर कार्रवाई करते हुए गोदाम को सीज कर दिया गया। साथ ही गोदाम संचालक पवन आनंद, आनंद वकर्स क्लेमेंन्टाउन देहरादून उत्तराखण्ड के विरूद्ध थाना क्लेमेंटाउन में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान लाईसेंस व अभिलेख प्रस्तुत न करने तथा निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान स्वामी द्वारा प्रतिष्ठान के संचालन बिना लाईसेंस किया जा रहा था। 
जबकि अन्य गोदाम के निरीक्षण के दौरान गोदाम  मानक के अनुरूप संचालित होना पाया गया। जिस पर नगर मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने गोदाम संचालक को भी सख्त हिदायत देते हुए कहा कि जिलाधिकारी सविन बंसल द्वारा सुरक्षा के दृष्टिगत दिए गए निर्देशों का कड़ाई से पालन करें। लापरवाही एवं अनियमित पर कठोर वैधानिक कार्रवाई अमल पर लाई जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow