भारतीय सेना का हिस्सा बने 456 जांबाज अफसर
देहरादून। भारतीय सैन्य अकादमी में शनिवार को ऐतिहासिक पासिंग आउट परेड का आयोजन हुआ। जिसमें 456 जांबाज अफसरों ने भारतीय सेना का हिस्सा बनने का गौरव हासिल किया। इस परेड में 35 विदेशी कैडेट्स ने भी पास आउट होकर अपनी-अपनी सेनाओं की सेवा करने का संकल्प लिया।
चौटबुड बिल्डिंग के ड्रिल स्क्वायर पर आयोजित इस परेड में मुख्य अतिथि के रूप में नेपाल के सेना प्रमुख अशोक राज सिगडेल उपस्थित थे, जिन्होंने परेड की सलामी ली। इस समारोह के साथ भारतीय सैन्य अकादमी का नाम 66,119 सैन्य अधिकारियों को देश-विदेश की सेना में भेजने का गौरव जुड़ा है, जिनमें 2,988 अधिकारी मित्र देशों के हैं।
आईएमए में यह दिन हर कैडेट्स के लिए खास होता है, क्योंकि कड़े प्रशिक्षण के बाद वे भारतीय सेना का हिस्सा बनते हैं। परेड में जेंटलमैन कैडेट्स के परिवारजन भी उपस्थित थे, और उनके चेहरों पर बेशुमार खुशी देखने लायक थी। प्रशिक्षण के दौरान शानदार प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को सम्मानित किया गया। प्रथम सिंह को स्वर्ण पदक, जतिन कुमार को रजत पदक, और मयंक ध्यानी को कांस्य पदक से नवाजा गया, जबकि स्वार्ड ऑफ ऑनर प्राप्त किया।
What's Your Reaction?