प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत की जयंती पर शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित

देहरादून। भाजपा के बालावाला मंडल में रविवार को प्रथम सीडीएस जनरल बिपिन सिंह रावत की जन्म जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर की। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। वहीं देश की रक्षा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों और वीर नारियों को इस दौरान सम्मानित किया गया।
हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत जनरल बिपिन सिंह रावत को याद करते हुए वो भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि आज का दिन गर्व दिवस के रूप मैं मनाया जाता है। कहा कि गढ़वाल मैं शौर्य की परंपरा है। हर दूसरे घर मैं यहां फौजी पैदा होता है। उन्होंने कहा कि वो जनता के जनरल थे। वो जब भी आम लोगों के बीच होते थे तो जनता के हो जाते थे।
इस दौरान डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला, पूर्व मेयर सुनील गामा, मेयर सौरभ थपलियाल, बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक और स्थानीय जनता मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






