वाणिज्य विभाग में विभागीय परिषद् गठित

नरेन्द्रनगर। गुरूवार को नरेन्द्रनगर डिग्री कालेज में वाणिज्य विभाग के द्वारा विभागीय परिषद का गठन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें प्रश्नोत्तरी, भाषण एवं निबंध प्रतियोगिताएं कराई गई। भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ हिमांशु जोशी एवं डॉक्टर संजय कुमार, निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन डॉ आराधना सक्सेना एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ नताशा के द्वारा किया गया।
निबंध प्रतियोगिता में कुनाल चौहान ने प्रथम स्थान, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में सोनू यादव प्रथम, अनीश रावत द्वितीय, अमित सिंह रावत तृतीया, भाषण प्रतियोगिता में नितिन नेगी प्रथम, सोनू यादव द्वितीय एवं आलोक चौहान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विभागीय परिषद के गठन में सभी छात्र-छात्राओं की सहमति से विशाल कुमार को अध्यक्ष, बबीता को उपाध्यक्ष, आलोक चौहान को सचिव, कुणाल चौहान को सह सचिव, स्वाति को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया गया।
इस अवसर पर विभाग प्रभारी दो राजपाल सिंह रावत ने सभी छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में 75ः उपस्थिति के लिए निर्देश दिए। महाविद्यालय के प्राचार्य यू सी मैठानी ने मनोनीत छात्र-छात्राओं को एवं प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को बधाई दी। पुरस्कार वितरण में डा सोनी तिलारा, डॉ ज्योति शैली, डॉ विक्रम बर्थवाल, डॉ सुशील कगडियाल, डॉ सरचना सचदेवा आदि ने सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का छायांकन विशाल त्यागी ने किया।
What's Your Reaction?






