देहरादूनः राजपुर रोड में ‘हिट और रन’ मामले में आरोपी गिरफ्तार

Mar 13, 2025 - 19:18
 0  227
देहरादूनः राजपुर रोड में ‘हिट और रन’ मामले में आरोपी गिरफ्तार


देहरादून। देहरादून में बुधवार रात चार मजदूरों को रौंदने वाली मर्सिडीज को 22 वर्षीय युवक चला रहा था। युवक के साथ 12 साल का उसका भांजा भी कार में सवार था। देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि, स्कूटी सवार को बचाने के चक्कर में गाड़ी अनियंत्रित हो गई। घटना के समय गाड़ी की स्पीड 70-75 किलोमीटर प्रति घंटा थी। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने कार को भी बरामद किया। कार चालक युवक को पुलिस ने हिरासत में लेकर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह मूल रूप से मुरादाबाद का रहने वाला है तथा बी0बी0ए0 करने के बाद दिल्ली में जॉब करता था। दिल्ली से जॉब छूटने के बाद वह काम की तलाश में देहरादून आया था तथा वर्तमान में वाडिया इन्स्टीट्यूट के अपोजिट मोहित विहार में पी0जी0 पर रह रहा था। बुधवार को वह अपने भांजे के साथ अपने जीजा की मर्सिडीज कार संख्याः सीएच-01-सीएन-0665 को लेकर राजपुर की ओर घूमने गया था। वापसी में जाखन की ओर वापस आते समय अचानक 02 स्कूटियों के कार के सामने आने पर अभियुक्त की कार उनमें से एक स्कूटी के पिछले हिस्से से टकरा गई तथा अनियंत्रित होकर सडक किनारे जा रहे 04 व्यक्तियों से जा टकराई। घटना के बाद उसके द्वारा उक्त कार को सहस्त्रधारा में एक खाली प्लाट पर खडा कर दिया तथा अपने एक परिचित मोहित से अपने भंाजे को छोडने के लिये उसकी स्कूटी मांगी गई। भांजे को जाखन में छोडकर उसके द्वारा मोहित की स्कूटी उसे वापस  कर दी। अभियुक्त को गुरूवार को पुलिस द्वारा आई0एस0बी0टी0 से गिरफ्तार किया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow