18 दिसंबर को कांग्रेस करेगी राजभवन कूच
देहरादून। कांग्रेस गौतम अडानी, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भ्रष्टाचार जैसे कई मुद्दों को लेकर 18 दिसंबर को राजभवन मार्च करने जा रही है। जिसमें कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से राजभवन तक मार्च निकाला जाएगा। पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता और बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल होंगे।
पीसीसी अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि डेढ़ साल से मणिपुर हिंसा की आग में जल रहा है। वहां पर महिलाओं के खिलाफ बलात्कार, गोलीबारी और अराजकता का माहौल बना हुआ है लेकिन इसके बावजूद भाजपा की केंद्र सरकार इस स्थिति को संभालने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है।
उन्होंने कहा कि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर अमेरिकी न्याय विभाग की ओर से लगाए गए आरोपों ने भाजपा अडानी गठजोड़ के भ्रष्टाचार, छल, धोखाधड़ी की कथित जालसाजी का पर्दाफाश किया है जिसको लेकर हम 18 दिसंबर को राजभवन कूच करने जा रहे हैं।
What's Your Reaction?