शेयर बाजार और म्युचुअल फंड पर वाणिज्य विभाग ने कार्यशाला आयोजित की

Oct 18, 2024 - 14:28
 0  220
शेयर बाजार और म्युचुअल फंड पर वाणिज्य विभाग ने कार्यशाला आयोजित की


नरेन्द्रनगर। राजकीय महाविद्यालय नरेंद्र नगर के वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग  द्वारा निवेश सप्ताह के अंतर्गत शेयर बाजार में निवेश कैसे करें एवं म्युचुअल फंड पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। 

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज देहरादून से आए रिसोर्स पर्सन संदीप भास्कर एवं विनय प्रताप ने शेयर बाजार में निवेश किस प्रकार करें की बारीकियां के  बारे में विस्तार से चर्चा की। उन्होंने म्युचुअल फंड एवं उसके प्रकार आदि के बारे में भी जानकारी प्रदान की। कॉलेज प्राचार्य और वाणिज्य की वरिष्ठ प्रोफेसर राजेश कुमार उभान ने म्युचुअल फंड और शेयर बाजार की बारीकियोंऔर व्यावहारिक पहलूओं  को उपस्थित प्रतिभागियों को समझाया।

विभाग प्रभारी डॉ राजपाल सिंह रावत ने प्राथमिक एवं द्वितीय बाजार के बारे में विस्तार से चर्चा की। इस कार्यशाला में छात्र-छात्राओं द्वारा निवेश के संबंध में विभिन्न प्रकार के प्रश्नों को पूछ कर अपनी जिज्ञासा प्रकट की । प्रबंधन विभाग की विभाग प्रभारी डॉ ज्योति शैली ने सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद व्यक्त किया। कार्यशाला में महाविद्यालय के कर्मचारियों ने भी निवेश के संबंध में अपनी समस्या रिसोर्स पर्सन के सामने रखी। उन्होंने सभी की समस्याओं का समाधान किया। 

कार्यशाला के आयोजन में डॉ नताशा, डॉ आराधना, डॉ संजय कुमार, डॉ सोनी तिलारा, अजय ने सहयोग प्रदान किया। इस अवसर पर डॉ भगवती पोखरियाल, डॉ सुधारानी, डॉ संजय मेहर, डॉ विजय भट्ट, डॉ मनोज फोदणी, डॉ सुशील, डॉ रंजीत जोहरी, डॉ जितेंद्र नौटियाल , विशाल त्यागी, जगवेदर पवार, सत्येंद्र चौधरी, भागेश्वरी के अलावा बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद रहे । कार्यशाला की यह जानकारी कॉलेज मीडिया प्रभारी डॉ विक्रम सिंह बर्त्वाल ने दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow