आरटीई के तहत निजी स्कूलों में दाखिले के लिए एक और मौका
देहरादून। प्रदेश में शिक्षा के अधिकार अधिनियम (आरटीई) के तहत निजी स्कूलों में खाली रह गई 55 प्रतिशत सीटों पर दाखिले के लिए एक और मौका है। समग्र शिक्षा की ओर से इसके लिए ऑनलाइन पोर्टल पर 25 जून से 10 जुलाई तक आवेदन मांगे गए हैं।
अपर राज्य परियोजना निदेशक डॉ० मुकुल सती के मुताबिक समग्र शिक्षा की ओर से ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया के लिए समय सारिणी जारी कर दी गई है। ऑनलाइन पोर्टल पर 7 से 20 जून 2024 तक पूर्व से रजिस्ट्रेशन वाले विद्यालयों को अपडेट एवं नए स्कूलों का रजिस्ट्रेशन होगा।
24 जून 2024 तक बीईओ कार्यालय से निजी स्कूलों की मान्यता एवं आरक्षित सीटों की गणना आदि का सत्यापन किया जाएगा। बीईओ कार्यालय स्तर पर आवेदन पत्र एवं संबंधित अभिलेखों को जमा करने की अंतिम तारीख 12 जुलाई 2024 तय की गई है।
What's Your Reaction?