एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गुजरात से आरोपी को किया गिरफ्तार

Jun 4, 2024 - 17:19
 0  134
एक करोड़ की धोखाधड़ी मामले में गुजरात से आरोपी को किया गिरफ्तार


देहरादून। एसटीएफ साईबर क्राईम पुलिस टीम ने 1 करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी को गुजरात से गिरफ्तार किया है। आरोपी शेयर मार्केट स्टॉक ट्रेडिंग की विभिन्न कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट बनाकर निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करता था।

एसटीएफ से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ दिनों पहले ऋषिकेश निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें शिकायत कर्ता ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि शेयर ट्रेडिंग के नाम पर एक नामी कम्पनी ने उनके साथ उनके साथ कुल 1,39,78,000/-रूपये की धोखाधडी की है।

इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर क्राइम पुलिस ने एक आरोपी को सूरत गुजरात से गिरफ्तार किया। 
पुलिस ने बताया कि आरोपी अपने साथियों के साथ मिलकर कम्पनियों की फर्जी वैबसाईट तैयार कर खुद को विभिन्न शेयर मार्केट / स्टॉक ट्रेडिंग कम्पनी के अधिकारी,  कर्मचारी बताते थे। आम जनता की गाढ़ी कमाई को हड़पने हेतु व्हाट्सएप कॉल व मैसेज कर स्टॉक ट्रेडिंग / शेयर मार्केट में निवेश की जानकारी देकर लाभ कमाने का प्रलोभन दिया जाता है। 

आरोपी लोगों को विश्वास में लेकर विभिन्न फर्जी व्हाट्सएप/टेलाग्राम ग्रुप में जोड़कर लिंक के माध्यम से विभिन्न एप डाउनलोड कराकर इन्वेस्टमेण्ट के नाम पर धोखाधडी की जाती है। तथा धोखाधडी से प्राप्त धनराशि को विभिन्न बैक खातो में प्राप्त कर उक्त धनराशि का प्रयोग करते हैं।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow